Sports

नई दिल्लीः भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रिया ओपन इंटरनेशनल चैलेंजर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कश्यप ने आस्ट्रिया की राजधनी विएना में हुए टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया के जुन वेई चिएम को शनिवार रात को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-14 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। 

31 साल के कश्यप ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना खिताब पर कब्जा जमाया। कश्यप का पिछले तीन वर्षाें में यह पहला खिताब है। गत वर्ष यूएस ओपन ग्रां प्री के फाइनल तक पहुंचने वाले कश्यप ने इस खिताबी जीत के बाद कहा, यहां खिताब जीतने से बहुत खुश हूं। साल का मेरा यह पहला खिताब है। सहयोग एवं समर्थन के लिए गोपीचंद अकादमी और आप सभी का शुक्रिया।