Sports

बेंगलूरूः करूण नायर ने कहा है कि वह दो साल पहले से बेहतर बल्लेबाज हैं और उनका फोकस ए टीम के साथ ब्रिटेन दौरे की बजाय अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी टेस्ट पर है । नायर ने गुरूवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले कहा ,‘‘ मैं अब पहले से फिट हूं । डेढ साल से मैं टीम से बाहर हूं और अपनी तकनीक पर काम कर रहा हूं । मैने बल्लेबाजी और फिटनेस पर काम किया है और घरेलू क्रिकेट में रन बनाये हैं ।मैं दो साल पहले से अब बेहतर बल्लेबाज हूं । ’’ 

ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे नायर
नायर को अगर अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो पिछले साल मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा । ब्रिटेन के सफल दौरे से वह इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम में जगह बना सकते हैं हालांकि नायर इतने आगे की नहीं सोचना चाहते ।   उन्होंने कहा ,‘‘ अभी उसमें काफी समय बाकी है । अभी मुझे एक टेस्ट मैच और उसके बाद ए श्रृंखला खेलनी है। मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा । ए श्रृंखला के लिये तैयारियां चल रही हैं लेकिन मैं फिलहाल टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं । ’’ 

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजइ ने कहा है कि उनका स्पिन आक्रमण भारत से बेहतर है । इस बारे में नायर ने कहा ,‘‘ यह काफी बड़ा बयान है क्योंकि उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है । हमारे चारों स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं । ’’ उन्होंने कहा कि राशिद खान और मुजीब जदरान के लिये टेस्ट क्रिकेट नयी चुनौती होगी । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने आईपीएल में राशिद को खेला है लेकिन यह अलग प्रारूप है ।यह टेस्ट क्रिकेट है जो उसने नहीं खेला है। ’’