Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद से उनकी चौतरफा आलोचनाएं हो रही हैं। दोनों को अनुशासनहीनता के आरोप में बीसीसीआई ने प्रतिबंधित किया हुआ है। दोनों को ही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ आलोचना झेलनी पड़ी। ऐसे में अब शो के होस्ट करण जौहर ने इस पूरे मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
PunjabKesari
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं काफी जिम्मेदार फील कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा शो था, मेरा प्लेटफ़ॉर्म था। मैंने उन्हें बतौर मेहमान अपने शो पर बुलाया था तो शो पर उनके कमेंट्स की जिम्मेदारी मेरी बनती है। मैं इस विवाद के बाद कई रातों तक सोया नहीं और यही सोचता रहा कि आखिर कैसे इस डैमेज को कंट्रोल करूं। मुझे कौन सुनेगा। यह सब ऐसे जोन में चला गया जो कि आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गया। यह मेरे शो पर हुआ इसलिए मैं माफ़ी मांगता हूं।'
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पंड्या ने सफाई में कहा था- 'मैं शो के नेचर में खो गया था। उन्होंने ट्वीट कर साफ किया कि उनका इरादा किसी की भावानएं आहत करने का नहीं था। पंड्या ने लिखा था-  ‘कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं। मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुई हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं। ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया। मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था। रिसपेक्ट।’