Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दाैरान कहा कि धोनी देश को खुद से पहले रखता है, इसलिए उसकी तारीफ भी करनी चाहिए।

कपिल देव ने उस वक्त का जिक्र किया जब धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी और विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था। उन्होंने कहा, 'धोनी भारत के महानतम खिलाड़ी हैं। उन्होंने 90 टेस्ट खेले और फिर एक दिन कह दिया कि अब युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए। धोनी ने ऐसा किया और इसके लिए उन्हें सलाम किया जाना चाहिए। 
dhoni and kohli image

धोनी अब तक 93 टी-20 खेल चुके हैं। वह 80 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए 37 की औसत से 1487 रन बना चुके हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में धोनी ने अब तक 281 पारियों में 50.11 की औसत से 10173 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी 144 टेस्ट पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बना चुके हैं।