Sports

जालन्धर : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में महज 24 रनों पर ही आऊट हो गई जिसका नुकसान उन्हें चेन्नई के खिलाफ मैच हारकर गंवाना पड़ा। लेकिन इन 24 रनों के दौरान विलियम्सन ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने टूर्नामैंट में सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में पहले नंबर पर चल रहे दिल्ली डेयरडेविल्स को पीछे छोड़ दिया है। पंत के नाम पर इस सीजन में 14 मैचों में 684 रन दर्ज हैं जिसमें एक सैकड़ा और पांच अर्धशतक शामिल है। लेकिन चेन्नई के खिलाफ पारी खेलकर विलियम्सन अब पंत के स्कोर से एक रन ऊपर हो गए हैं। यानी विलियम्सन के नाम पर अब 15 मैचों में 685 रन हो गए हैं। इन रनों को बनाने के लिए विलियम्सन ने आठ फिफ्टी भी लगाई है।
लेकिन पंत का यह रिकॉर्ड तोडऩा है काफी मुश्किल
विलियम्सन चाहे ही सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिल्ली के ऋषभ पंत से आगे निकल गए हों लेकिन उनका एक और रिकॉर्ड उनके लिए तोडऩा काफी मुश्किल है। यह रिकॉर्ड है सर्वाधिक बाउंड्री लगाने का। पंत के नाम पर इस सीजन में ब्राउंड्री लगाने का शतक (68 चौके+37 छक्के =105) दर्ज है। जबकि विलियम्सन के नाम पर अभी 59 चौके और 26 छक्के (85 बाउंड्रीज) दर्ज हैं। आगे विलियम्सन के पास दो और मैच खेलने का चांस है। लेकिन यह संभव नहीं है कि वह करीब 20 बाउंड्री लगाकर पंत का यह रिकॉर्ड तोड़ दें। ऐसे में स्पष्ट है कि पंत का यह रिकॉर्ड नहीं टूटने वाला।