Sports

डबलिन : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के केंटोर फिट्जगेराल्ड अंडर 21 अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के पहले हॉफ में दोनों टीमों ने आक्रमकता दिखाते हुए गोल कर बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं। हालांकि दूसरे हॉफ में भारत की गगनदीप कौर ने मैच के 45वें मिनट में शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल किया और भारत को इस मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिला दी।

मैच के निर्धारित समय तक आयरलैंड की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण भारतीय टीम ने यह खिताबी मुकाबला 1-0 से जीत लिया। टूर्नामेंट में चार मैचों में तीन गोल दागने वाली मुमताज खान टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं। आयरलैंड ने आखिरी क्वाटर्र में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारतीय गोलकीपर और डिफेंडरों ने आयरलैंड को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और खिताब अपने नाम किया।