Sports

जालन्धर : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जोस बटलर ने इंगलैंड जते ही बढ़ पारी खेली है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान उन्होंने महज 55 गेंदों पर 110 रन बनाकर सबका मनोरंजन किया। बटलर की पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने चौके कम छक्के ज्यादा लगाए। उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ आखिरी 14.5 ओवरों में 162 रन जोड़कर इंगलैंड को तीन विकेट पर 373 के विशाल स्कोर तक भी पहुंचाया। बटलर ने शतक अपने नवजात बच्चे को समर्पित किया।

बटलर जब क्रीज पर आए थे तब इंगलैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 211 रन था। बटलर ने पहले तो 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर अगले 50 रनों के लिए उन्होंने सिर्फ 19 गेंदें खेलीं। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 9 छक्के भी निकले। बता दें कि इंगलैंड की ओर से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी जोस बटलर के नाम ही है। कमाल की बात यह है कि यह रिकॉर्ड भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में बनाया था। तब बटलर ने 10 चौके और आठ छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 100 रन ठोके थे। 

Jos buttler Smash Century against pakistan in 2nd ODI

बता दें कि जोस बटलर पिछले कुछ सालों से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में भी उनके नाम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 8 मैच में 38.87 की औसत से 311 रन दर्ज थे। पिछले साल भी बटलर ने 13 मैच में 548 रन बनाए थे।

फखर जमान ने ठोका शतक लेकिन काम नहीं आया

Jos buttler Smash Century against pakistan in 2nd ODI
इंगलैंड ने पहले खेलते हुए जेसन राय 87, जॉनी बेयरस्टो 51, जो रूट 40, ईयोन मोर्गेन 71 और जोस बटलर के 110 रन की बदौलत हुए 373 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने भी जोरदार शुरूआत की। इमाम उल हक ने 35, बाबर आजम ने 51, आसिल अली ने 51 रन बनाकर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन पाकिस्तान को बढ़ी राहत दी फखर जमान ने। फखर ने 106 गेंदों में 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 138 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंगलैंड ने यह मैच 12 रन से जीता।