Sports

नई दिल्लीः राजस्थान राॅयल्स के ओपनर जोस बटलर ने आईपीएल टूर्नामेंट के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 95 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यह इस सीजन में उनके बल्ले से निकला लगातार चाैथा अर्धशतक रहा। इसके साथ ही बटलर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली आैर साथ में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रहे वीरेंद्र सहवाग का रिकाॅर्ड खतरे में डाल दिया। 

क्या है बटलर का वो रिकाॅर्ड?
बटलर तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में लगातार 4 बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली हो। वहीं सहवाग 2012 के सीजन में 5 बार यह कारनामा कर चुके हैं। अगर बटलर अगले 2 मैचों में भी 50 या इससे अधिक रन बना लेते हैं तो वह लगातार सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में दूसरे स्थान पर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 2016 के सीजन में लगातार 4 बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली। 

बटलर के बल्ले से निकली पिछली 4 पारियां-

2 मई- दिल्ली के खिलाफ 67 रन

6 मई- पंजाब के खिलाफ 51 रन

8 मई- पंजाब के खिलाफ 82 रन

11 मई- चेन्नई के खिलाफ 95 रन