Sports

जालन्धर : मौका मिलना किसी प्लेयर की कैसे परफार्मेंस बदल सकता है, इसकी उदाहरण हमें राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर जोस बटलर को देखकर मिलती है। बटलर ने राजस्थान के शुरुआती मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। यहां पर वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन जैसे ही उन्हें प्रमोट कर ओपनिंग पर भेजा गया, वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी बटलर ने शानदार फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन में लगातार उनकी पांचवीं फिफ्टी थी। इससे पहले 2012 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे वीरेंद्र सहवाग ही लगातार पांच फिफ्टी लगा चुके थे।

बटलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच दौरान अपने प्रदर्शन का गेयर बदला था। उन्होंने 11 मई को खेले गए मैच दौरान 95 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने किंग्स इलैवन पंजाब के खिलाफ महत्वूपर्ण 82 रन बनाए। तीसरी फिफ्टी भी उन्होंने पंजाब के खिलाफ ही लगाई। इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में बटलर ने सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे।  चौथी फिफ्टी दिल्ली डेयरडेविलस के खिलाफ आई। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में बटलर ने 67 रन की पारी खेली थी। अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिफ्टी मारकर उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।