Sports

ऑकलैंडः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बॉल टेंपरिंग के मौजूदा प्रकरण को निराशाजनक बताया है लेकिन एशेज के दौरान स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम के इस तरह की किसी गतिविधि में संलिप्त होने की जानकारी से इंकार किया है।  आस्ट्रेलियाई टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद के साथ साजिश के तहत छेड़छाड़ की घटना ने क्रिकेट की दुनिया को फिलहाल हिला कर रख दिया है। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने खुद इस बात को स्वीकारा भी है और अब मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्मिथ को कप्तानी भी गंवानी पड़ी है।  

बॉल टेंपरिंग की घटना से अवगत नहीं हैं रूट
ब्रिटिश मीडिया ने इस मामले के सामने आने के बाद कहा है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गत वर्ष पांच मैचों की एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का संदेह जताया था। इस सीरीज में इंग्लैंड को 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि रूट ने इस मामले की जानकारी से इंकार किया। उन्होंने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट पारी और 49 रन से हारने के बाद कहा, ''एशेज में ऐसा कुछ हुआ इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं बॉल टेंपरिंग की ऐसी किसी घटना से अवगत नहीं हूं। मेरे पास कई और बातें हैं जिनके बारे में मैं विचार कर सकता हूं। लेकिन जो भी हुआ वह टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी निराशाजनक है।''  

वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी एशेज में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बॉल टेंपरिंग की जानकारी से इंकार किया। हालांकि एशेज में उन परिस्थितियों में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिवर्स स्विंग हासिल कर पा रहे थे जो उसके अनुकूल नहीं थीं और इस पर काफी सवाल भी उठे थे। रूट ने साथ ही कहा कि भले ही टीम के हद कदम की जिम्मेदारी कप्तान पर आती है लेकिन खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''कप्तान पर ही सारी जिम्मेदारी रहती है। मुझे अपनी खुद की टीम को देखना है और मैं खुश हूं जिस तरह हमारे खिलाड़ी व्यवहार करते हैं। लेकिन बतौर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आपको भी नियम पता होने चाहिए।''