Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड के विश्वसनीय बल्लेबाज जो रूट क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सैकड़ा बनाने में सफल हो गए। नॉटिंघम के मैदान पर जो रूट ने पाकिस्तान से मिले 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दी। रूट ने सलामी बल्लेबाज जेसन राय के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। बेयरस्टो के बाद जब कप्तान इयोन मोर्गन और बेन स्टोक्स भी सस्ते में निकल गए तो रूट ने बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और शतक जमाने में सफल रहे। 

पिछले 4 विश्व कप में पहली सेंचुरी इनके नाम
113 रिकी पोंटिंग बनाम स्कॉटलैंड 2007
175 वीरेंद्र सहवाग बनाम बांगलादेश 2011
135 आरोन फिंच बनाम इंगलैंड 2015
107 जो रूट बनाम पाकिस्तान 2011

जो रूट वनडे क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज है। वनडे क्रिकेट में उनकी औसत अभी भी 50 से ऊपर है। खास बात यह है कि 132 वनडे खेल चुके रूट इंगलैंड की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। रूट के नाम अब 14 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं।