Sports

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में अकसर ही कई घटनाएं घटती रहती हैं, लेकिन कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिससे खिलाड़ियों की जान को खतरा भी बन जाता है। ऐसा ही एक हादसा इंग्लैंड के कप्तान जो रुट के साथ हुआ, जिसे देखकर सभी खिलाड़ी और स्टेडियम में बैठे दर्शक घबरा गए थे। 

तेज रफ्तार से टूट गया हेलमेट
दरअसल, एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब जो रुट बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तो उसके सामने मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए। मिचेल स्टार्क ने जो रूट को तेज रफ्तार वाली बाउंसर फेंकी जो सीधे जो रूट के हेलमेट में जाकर टकरा गई। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि हेलमेट का कुछ हिस्सा टूट गया। जो रूट मिचेल स्टार की इस गेंद को देखकर बुरी तरह से घबरा गए। 


बाल-बाल बचे रुट
राहत की बात ये हैं कि जो रुट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और आगे खेलने के लिए तैयार हो गए। इस गेंद को देखकर स्टार्क खुद घबरा गए थे और उन्होंने रुट से जाकर हाल चाल पूछा। भले ही जो रूट को चोट नहीं आई हो, लेकिन इस गेंद का रूट के मानसिक स्तर पर जरूर असर पड़ा होगा।