Sports

नई दिल्लीः भारत के जिनसन जानसन ने आज यहां पुरुष 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि 800 मीटर दौड़ के चैंपियन मनजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे। जानसन ने तीन मिनट 44 .72 सेकेंड के समय के साथ ईरान के आमिर मोरादी (तीन मिनट 45 . 62 सेकेंड) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। आमिर का यह सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बहरीन के मोहम्मद तियोआली ने तीन मिनट 45 .88 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। मनजीत तीन मिनट 46 .57 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
PunjabKesari 

जॉनसन ने इन खेलों में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था, लेकिन 1500 मीटर दौड़ में उन्होंने सुनहरी कामयाबी हासिल की। रियो ओलंपिक हिस्सा लेने वाले केरल के 27 वर्षीय जॉनसन इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में तीन मिनट 37.86 सेकेंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे थे। लेकिन जकार्ता में उन्होंने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाला और अच्छे अंतर के साथ स्वर्ण ले उड़े।   
PunjabKesari

800 मीटर में जॉनसन को दूसरे स्थान पर छोड़ स्वर्ण पदक जीतने वाले मंजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे। ईरान के आमिर मोरादी ने तीन मिनट 45.62 सेकेंड का समय लिया और रजत पदक जीता। बहरीन के मोहम्मद तियोली ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया।  
PunjabKesari

केरला के कोझिकोड जिले के गांव चक्किट्टापारा में रहते ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से प्राप्त की। 2009 में उन्होंने इंडियन आर्मी ज्वाइंन की। 2015 में ही उन्हें जूनियर कमीशंड ऑफिसर का पद बतौर प्रमोशन मिला था। जॉनसन 2015 में हुई एशियन चैम्पियनशिप के दौरान चर्चा में आए थे। वुहान में हुई इस चैम्पियनशिप में जॉनसन ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल हासिल किया था।