Sports

नई दिल्ली : युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुगा ने शुक्रवार को पुरूष 67 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर थाईलैंड के चियांग माई में चल रही ईजीएटी कप अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारत के लिये दूसरा पदक हासिल किया। सोलह साल के जेरेमी ने स्नैच में 131 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 157 किग्रा से कुल 288 किग्रा का वजन उठाया। 

मिजोरम का यह भारोत्तोलक हालांकि इंडोनेशिया के स्वर्ण पदक विजेता डेनी से काफी पीछे रहा जिन्होंने 303 किग्रा (132 और 171) का भार उठाया। रूबेन काटोयाताऊ ने 285 किग्रा (125 और 160) से कांसा प्राप्त किया। जेरेमी ने पिछले साल अक्तूबर में ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक में 62 किग्रा वर्ग में कुल 274 किग्रा (124 और 150) भार से स्वर्ण पदक जीता था।

यह टूर्नामेंट सिल्वर लेवल का ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है जिससे मिले अंक तोक्यो 2020 में कट हासिल करने के लिये फाइनल रैंङ्क्षकग में जोड़े जायेंगे। स्वाती सिंह (195 किग्रा) और कोपार्थी शिरीशा (189 किग्रा) 59 किग्रा वर्ग में क्रमश: छठे और नौंवे स्थान पर रहे। बीते दिन विश्व चैम्पियन साईखोम मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।