Sports

फुलेरटन (अमेरिका): चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय शटलर अजय जयराम ने यहां कोरिया के युन क्यू ली पर तीन गेम में मिली जीत से यूएस ओपन विश्व बैडमिंटन टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जयराम को कई टूर्नामेंट से हटना पड़ा। जयराम ने शुरूआती दौर के रोमांचक मुकाबले में ली को 26-24 17-21 21-13 से शिकस्त दी। दुनिया के पूर्व 13 वें नंबर के खिलाड़ी का सामना ब्राजील के आठवें वरीय वाईगोर कोएल्हो से होगा।  

महिला एकल में युवा अनुरा प्रभुदेसाई कनाडा की रशेल होंडेरिच की बाधा पार नहीं कर सकीं और एकतरफा मुकाबले में 9-21 17-21 से हार गयी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी ने रहमत अदियांतो और रंग्गा यावे रियानो की इंडोनेशियाई जोड़ी को वाकओवर दे दिया।