Sports

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बड़े रिकॉर्ड्स हासिल किए। उनमें से आज एक ऐसे गेेंदबाज के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से करोड़ों भारतीयों के दिल में अपनी विशेष जगह बनाई है। उनका नाम जवागल श्रीनाथ है। श्रीनाथ आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 31 जुलाई 1969 को हुआ था। उनके इस खास दिन पर हम आपको उनके द्वारा स्थापित किए गए एक ऐसे रिकाॅर्ड के बारे में बताएंगे जो पिछले 15 सालों से कोई भी तेज भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ सका।

क्या है वो रिकाॅर्ड?
श्रीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की शुरूआत 18 अक्तूबर 1991 को पाकिस्तान के खिलाफ की थी आैर आखिरी मैच 23 मार्च 2003 को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। अपने वनडे करियर में श्रीनाथ ने 229 मुकाबलों में 315 विकेट झटके हैं। इन विकेटों को लेने के लिए उनका औसत 28.08 का रहा है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 23 रन खर्च कर 5 विकेटों का रहा है। श्रीनाथ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे आैर वह भारत के लिए बताैर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनको अभी तक कोई भी तेज गेंदबाज विकटों के मामले में पीछे नहीं छोड़ सका।
PunjabKesari

रिकाॅर्ड का टूटना है मुश्किल
उनके इस रिकाॅर्ड का हालांकि टूटना मुश्किल ही नजर आ रहा है। माैजूदा समय में भारत का ऐसा कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है जो इनका रिकाॅर्ड तोड़ सके। श्रीनाथ दूसरे ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकाॅर्ड स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 269 मैचों में 334 विकेट चटकाए हैं।
PunjabKesari

4 विश्व कप खेलने वाले इकलाैते भारतीय गेंदबाज
श्रीनाथ भारत के लिए 4 विश्व कप खेलने वाले इकलाैते गेंदबाज हैं। उन्होंने 1992, 1996, 1999 और 2003 विश्व कप में अपनी भूमिका निभाई थी। श्रीनाथ के नाम विश्व कप में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उनके और जहीर खान दोनों के एक बराबर 44 विकेट हैं।

श्रीनाथ का टेस्ट प्रदर्शन
श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मुकाबलों की 121 इनिंग्स में 236 टेस्ट विकेट झटके। एक इनिंग में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 86 रन देकर 8 विकेटों का है वहीं मैच में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन 132 रन देकर 13 विकेटों का है। श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पहली इनिंग में 5 और दूसरी इनिंग में 8 विकेट लेकर अपना सबसे बढियां प्रदर्शन दिया था। श्रीनाथ ने अपना पहला टेस्ट मैच 1991 में वहीं अपना आखिरी टेस्ट मैच 30 अक्टूबर 2002 में खेला था।
PunjabKesari