Sports

नई दिल्ली : भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही झटका लग गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह अब तेज गेंदबाज उमेश यादव को 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

यह दो नुकसान होने संभव

PunjabKesari

1. बुमराह के बाहर से टीम इंडिया को दो बड़े नुकसान भी हो सकते हैं। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की मोहम्मद शमी के साथ जोड़ी जम रही थी। अब उनके ना होने से बॉलिंग की जिम्मेदारी शमी और ईशांत को उठानी होगी। क्योंकि उमेश ज्यादातर विदेशी पिचों पर ही सफल रहे हैं ऐसे में घरेलू सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन कर पाएंगे इस पर भी चिंता बनी रहेगी।
2. बुमराह को इसके साथ ही तीन टेस्ट से बाहर होने के कारण रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में अभी तीसरे स्थान पर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नंबर पर दो पर खड़े कासिगो रबाडा और ऊपर जा सकते हैं।

एनसीए में रहेंगी बुमराह
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा- इस चोट का पता नियमित रेडियोलोजी स्क्रीनिंग के दौरान पता चला। वह एनसीए में रहकर फिटनेस हासिल करेंगे और बीसीसीआई का चिकित्सा दल पर उन पर निगरानी रखेगा। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह की जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है। यादव आखिरी बार भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेले थे। यादव ने अब तक भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 33.47 की औसत से 119 विकेट लिए हैं।

टी-20 सीरीज से भी बाहर थे बुमराह

Sports
बुमराह को टी20 श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जो 1-1 से बराबर छूटी थी। इससे पहले अपने खास एक्शन और घातक यार्कर के कारण अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाला यह तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए थे। विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में मैच खेले जाएंगे।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा और शुभमान गिल।