Sports

राजकोट: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर की चोट को लेकर खुलासा हुआ है। ये खुलासा किया है कैरेबियाई फिल्डिंग कोच निक पोथास ने। निक ने जेसन होल्डर के टखने की चोट के बारे में बताया कि जेसन दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि जेसन के पहले टेस्ट में ना खेलने के कारण उनकी टीम को पहले दिन संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसका फायदा कहीं ना कहीं भारतीय बल्लेबाजों को मिला और भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 364 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

कोच पोथास ने की पृथ्वी शॉ की तारीफ

PunjabKesari

कोच पोथास ने कहा, ‘‘मैं जेसन की चोट के बारे में चर्चा करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन दुबई में अभ्यास शिविर के दौरान वो दर्द महसूस कर रहे थे। निश्चित तौर पर वो और चिकित्सा दल चाहते थे, लेकिन वैसा नहीं हुआ। उनकी स्थिति पर हर दिन नजर रखी जा रही है। उन्होंने पृथ्वी शॉ की डेब्यू शतकीय पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पृथ्वी का भविष्य उज्ज्वल दिखता है, लेकिन मुझे लगता है कि एक युवा खिलाड़ी की केवल एक पारी देखने के बाद कोई फैसला देना सही नहीं होगा। पर आज का उनका प्रदर्शन निश्चित तौर पर काबिलेतारीफ है’’।