Sports

टोक्योः जापान की टीम ने मौजूदा विश्व कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन कोच अकिरा निशिनो ने स्वीकार किया कि टीम एक चीज का अभ्यास नहीं करती और वह है पेनल्टी। निशिनो का बयान उस समय आया है जब रूस और क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर रविवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

PunjabKesari

सेनकेई शिमबुन दैनिक के अनुसार निशिनो ने रविवार को रूस में कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमने कभी पेनल्टी किक का अभ्यास नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पेनल्टी शूटआउट का अभ्यास करना असल में उपयोगी होता है।’’

PunjabKesari

निशिनो का मानना है कि वास्तविक पेनल्टी स्थिति में खिलाडिय़ों पर होने वाले दबाव को तैयार करना असंभव होता है। उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्तिगत खिलाड़ी इसके लिए तैयार रहना चाहते हैं वह स्वयं अभ्यास कर सकते हैं लेकिन एक टीम के रूप में नहीं।’’

PunjabKesari