Sports

प्योंगचांग : विंटर ओलिम्पिक खेलों के दौरान तेज हवाओं से खिलाडिय़ों के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच अमेरिका की जैमी एंडरसन ने महिलाओं की स्लोपस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तेज हवा के कारण इस स्पर्धा में भाग लेने वाली ज्यादातर खिलाड़ी नियंत्रण नहीं रख पाई और डेक से टकरा गयी जिसमें खुद जैमी भी शामिल थी। कई खिलाडिय़ों ने यहां के खराब हालात की शिकायत भी की। इस प्रतियोगिता में कनाडा की लौरी ब्लोइन को रजत और फिनलैंड की एन्नी रूकाजार्वी को कांस्य पदक मिला। इससे पहले यहां खराब मौसम के कारण कुछ स्पर्धाओं को टाल दिया गया। अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ( एफआईएस) ने भी माना की हालात चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन उन्होंने खेल को जारी रखने के फैसले का बचाव किया।

उन्होंने कहा कि एफआईएस की कोशिश होती है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे लेकिन बाहर खेले जाने वाले खेलों में कई बार खिलाडिय़ों को हालात से सामंजस्य बैठाना पड़ता है। पुरूषों की फ्रीस्टाइल मोगुल्स स्पर्धा को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मिखाएल किंग्सबरी ने अपने नाम कर कनाडा को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया के मैट ग्राहम को रजत और जापान के दाएची हारा को कांस्य से संतोष करना पड़ा। इससे पहले कनाडा ने आइस डांस के सितारे तेस्सा वर्चे और स्कॉट मोएर की युगल जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शीतकालीन ओलंपिक में अहम माने जाने वाले फिगर स्केटिंग के टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में रूस (ओएआर) को रजत जबकि अमेरिका को कांस्य पदक मिला। बाइथलॉन (10 किलोमीटर) की महिलाओं की स्पर्धा में जर्मनी की लौरा दाहल्मेइयर ने स्वर्ण जीता जो इन खेलों में उनका दूसरा स्वर्ण पदक है। बाइथलॉन (12.5 किलोमीटर) के पुरूषों के वर्ग का स्वर्ण फ्रांस के माॢटन फोरसेड ने जीता।