Cricket

जालन्धर : लॉडर््स क्रिकेट मैदान में भारत और इंगलैंड के बीच चल रहे टैस्ट मैच के दौरान इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फिर से छा गए। तेज हवाओं के बीच जब इंगलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया था तब जेम्स एंडरसन ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से भारतीय टीम को निपेटने में देरी नहीं लगाई थी। एंडरसन ने महज 13 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर भारत के पांच अहम विकेट झटक लिए थे। दूसरी पारी में भी एंडरसन ने बदस्तूर यह प्रदर्शन जारी रखा। टैस्ट के चौथे दिन जब भारतीय टीम 289 रन से पिछडऩे के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो एंडरसन ने बारिश आने से पहले भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को निपटाकर इंगलैंड का पलड़ा मैच में भारी कर दिया।

150 बार कर चुके हैं बल्लेबाजों को ‘0’ पर शिकार
PunjabKesari

क्रिकेट रिकॉर्ड में ऐसे रिकॉर्ड बहुत कम सुनने को मिलते हैं कि किसी गेंदबाज ने बल्लेबाजों को 0 पर सौ से ज्यादा बार आऊट किया। अपने करियर में करीब 550 विकेट झटकने वाले एंडरसन ने इनमें 150 बार बल्लेबाजों को 0 रन पर ही आऊट किया था। यह आंकड़े है तो चौकाने वाले लेकिन है बिल्कुल सच। इस लिस्ट में वैसे सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ बने हुए हैं। मैकग्राथ के टैस्ट क्रिकेट में 519 विकेट हैं इसमें से 155 बार वह विरोधी बल्लेबाजों को 0 पर आऊट कर चुके हैं।

PunjabKesari

एंडरसन अभी दो-तीन  साल और क्रिकेट खेल सकते हैं ऐसे में वह मैकग्राथ का यह रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते हैं।

एंडरसन से जुड़े दो और फैक्ट भी जानें

PunjabKesari

1. 35 साल की उम्र में जब ज्यादातर तेज गेंदबाज संन्यास लेने की सोचते हैं, एंडरसन और निखरते जा रहे हैं। एंडरसन ने जब अपना 35वां जन्मदिन मनाया था तब से लेकर अब तक 18 मैचों में 18 की ही औसत से 82 विकेट निकाल चुके हैं। इनमें पांच बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। यह बीते एक साल में किसी भी तेज गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ औसत है।

2. जेम्स एंडरसन जब 30 साल के थे तब उनकी टैस्ट क्रिकेट में एवरेज 30.40 थी। जब 32 के हुए तो यह बेहतर होकर 29.67 हो गई। इसके बाद 32 साल में 29.86, 33 साल में 29.38, 34 साल में 28.24, 35 साल में 28.20 और अब 36 साल में 26.99 यानी बेहतर से बेहतर होती जा रही है।