Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन 37 साल के हो गए हैं। जुलाई 1982 में जन्मे एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था। 148 टेस्ट खेल चुके एंडरसन के नाम अब 575 विकेट दर्ज हैं। एंडरसन के नाम भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सर्वाधिक 9 बार आऊट करने का रिकॉर्ड भी है।

एंडरसन के नाम यह है रिकॉर्ड
James anderson Birthday Special

-एंडरसन टेस्ट में 27 तो वनडे में 2 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन टैन विकेट हॉल भी है।
-घरेलू धरती पर 300+ विकेट लेने वाले वह पहले बॉलर हैं।
-टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 62 बार नॉट आऊट लौटने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है।
-बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले एंडरसन पहले बॉलर हैं।
-वह मुरलीधरन के बाद ऐसे दूसरे गेंदबाज है जिन्होंने तीन अलग-अलग ग्राऊंड पर 100 से ज्यादा विकेट ली हैं।

जेम्स एंडरसन का ओवरऑल रिकॉर्ड

James anderson Birthday Special

टीम इंडिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड : एंडरसन टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। सचिन को सर्वाधिक बार आऊट करने के अलावा एंडरसन के नाम पर टीम इंडिया के 110 विकेट निकालने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 

विकेटकीपर/फस्र्ट स्लिप में ली ज्यादातर विकेट : एंडरसन को स्विंग गेंदबाजी में महारत हासिल है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों 68 बल्लेबाज कैच करवाए तो स्लिप में एलिस्टर कुक से सबसे ज्यादा 40 कैच करवाए।