Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स की इस साल आईपीएल की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई को 54 रन से हराकर मैच जीता। इस मैच में ना तो चेन्नई के गेंदबाज कुछ खास कमाल कर पाए और ना ही बल्लेबाज। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान जडेजा ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा।

ये भी पढ़े - धोनी की रफ्तार के आगे एक बार फिर बल्लेबाज पस्त, भानुका को किया रनआउट

जडेजा ने कहा कि हमने पावरप्ले के दौरान ज्यादा विकेट गंवा दिए। इस कारण जो हम मोमेंट्म चाहते थे वह नहीं मिल पाया। हमें बेहतर होने के लिए नए रास्ते ढूंढने होंगे और जोरदार वापसी करनी होगी। गायकवाड़ के खराब प्रदर्शन पर जडेजा ने कहा कि हमें उसे अभी समय देना होगा ताकि उसका आत्मविश्वास दोबारा वापस आ सके। हमें पता है कि वह बहुत शानदार खिलाड़ी है। हम उसे पूरा सपोर्ट करेंगे और उम्मीद है कि वह जरूर वापसी करेगा।

ये भी पढ़े - लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया सीजन का सबसे लंबा (108 मीटर) छक्का, VIDEO

जडेजा ने आगे कहा कि दुबे ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह अच्छी लय में है और आने वाले मैचों में वह हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। हमें और भी मेहनत करने की जरूरत है और जोरदार वापसी करनी है।