Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने एक टाॅक शो के दौरान कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे मीडिया से दूर रहने की सलाह दी थी। इसके अलावा अय्यर ने यह भी बताया कि क्यों आईपीएल में चुने जाने के बाद उनकी एक महिला मित्र बार-बार फोन कर रही थी। आपको बता दें कि अय्यर ने 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं।

धोनी ने मीडिया से दूर रहने की दी थी सलाह 
अय्यर ने कहा, ''जब मैंने भारतीय टीम में कदम रखा तो धोनी ने सलाह दी कि मुझे अखबारों से दूर रहना चाहिए। साथ ही जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए।” उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और मैं इसे अच्छे से संभालने की कोशिश करता हूं। लेकिन आलोचना से मुझे आगे बढ़ते रहने की प्ररेणा मिलती है।''

जानें किस वजह से महिला मित्र कर रही थी फोन
अय्यर ने बताया कि किस तरह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जगह बनाने के बाद उनकी एक महिला मित्र का व्यवहार बदल गया था। उन्होंने कहा, ''जैसे ही नीलामी की खबर बाहर आई, उस लड़की ने मुझे मैसेज भेजना चालू कर दिया। जब मैंने पूछा कि वह लगातार मुझसे बात करने की कोशिश क्यों कर रही हैं तो मुझे जवाब मिला की वह मेरे लिए खुश हैं।” उन्होंने कहा, “तब मुझे पता चला की वह मेरे पीछे नहीं पैसे के पीछे हैं।''

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने वनडे में 210 जबकि टी20 में उनके नाम पर 83 रन है। भारत के लिए उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ की थी जबकि उन्होंने अपना पहला टी20 मैच इस वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में खेला था। अय्यर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक कुल 46 मैच खेले हैं जिसमें 30.45 की औसत से 1218 रन बनाए हैं। आईपीएल 2018 सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मैच खेले और इसमें उनके बल्ले से 411 रन निकले।