Sports

मुंबईः चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के नायक रहे शेन वाटसन ने फानइल की अपनी शतकीय पारी को विशेष करार दिया जिसके दम पर उनकी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाए। चेन्नई ने शेन वाटसन के नाबाद 117 की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर तीसरी बार खिताब जीता।      

वाटसन को नाबाद शतक के लिए 'मैन आॅफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि यह पूरा सत्र उनके लिए बेहतरीन रहा। इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘यह सत्र विशेष रहा। आज सब कुछ मेरे अनुकूल रहा लेकिन इतने बड़े मैच में इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए बहुत ही खास रहा।’’ वाटसन ने पहले दस गेंदों पर रन नही बनाया था। उन्होंने कहा, ‘‘इन दस गेंदों के बाद मैंने आगे उनकी भरपायी करने की कोशिश की। भुवनेश्वर ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिए हम पहले छह ओवर में विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। जब गेंद स्विंग नहीं कर रही थी तो फिर रन बनाना आसान हो गया था।’’          

इस सत्र में 14 मैचों में 684 रन बनाने वाले ऋषभ पंत को ‘इर्मिजंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ तथा मुंबई इंडियंस को ‘फेयरप्ले अवार्ड’ मिला। पंत के दिल्ली डेयरडेविल्स के साथी ट्रेंट बोल्ट को सर्वश्रेष्ठ कैच का पुरस्कार दिया गया। ईडन गार्डन्स को इस सत्र में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ मैदान आंका गया।