Sports

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के पदार्पण मैच में रिकार्डतोड़ गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अपने प्रदर्शन को ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि वह इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। 

PunjabKesari
जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को 3.4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लेकर 11 साल पुराना पाकिस्तान और राजस्थान रायल्स के सोहेल तनवीर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 14 रन देकर छह विकेट लिए थे। पदार्पण मैच में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड एंड्रयू टाई के नाम था जिन्होंने 2017 में 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे। हैदराबाद पर 40 रन की जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियन्स के इस गेंदबाज ने कहा, ‘अविश्वसनीय, यह शानदार शुरूआत है। मुझे नहीं लगता कि मैं इससे बेहतर शुरूआत के बारे में सोच सकता था। मैं इस पल का लुत्फ उठाऊंगा।’ 

PunjabKesari
मुंबई इंडियंस के सात विकेट पर 136 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई जो उसका न्यूनतम स्कोर भी है। पदार्पण मैच से पहले दिमाग में क्या चल रहा था यह पूछने पर जोसेफ ने कहा, ‘यह मेरा पहला मैच था। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था। मेरा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना था।’