Sports

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद अगर भारतीय टीम आगामी मैच भी जीतना चाहती है तो उसे लिस्ट-ए क्रिकेट में धाकड़ तरीके से प्रदर्शन कर रहे मनीष पांडे पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। मनीष पांडे भारत-ए के साथ अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां पर भारतीय ए टीम ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इन दोनों मैचों में मनीष ने 42 और 111 नाबाद रन बनाए। बता दें कि मनीष जब भी लिस्ट ए क्रिकेट में बल्ला थामते हैं तो उनके बल्ले से बड़ी पारियां ही निकलती हैं। इंडिया ए और बी के लिए खेलते हुए मनीष ने पिछले जो 10 पारियां खेलीं हैं उसमें 9 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 711 रन बनाए हैं। यह उनकी नाबाद पारियां ही हैं जिन्होंने उनका औसत लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ही साल में 30 से 42 तक पहुंचा दिया है। 
it's very difficult to get out of this batsman, Blasted so many Run in ListA cricket

देखें मनीष की पिछली 10 लिस्ट-ए पारियां
111 नाबाद, 42, 73 नाबाद, 117 नाबाद, 21 नाबाद, 95 नाबाद, 32 नाबाद, 93 नाबाद, 86 नाबाद, 41 नाबाद

it's very difficult to get out of this batsman, Blasted so many Run in ListA cricket

बता दें कि मनीष के नाम पर लिस्ट ए क्रिकेट में 7 शतक तो 27 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान 357 चौके तो 91 छक्के भी लगा चुके हैं। भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मनीष ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मनीष अब तक 23 वनडे की 18 पारियों में छह बार नाबाद रहते हुए 440 रन बना चुके हैं। जबकि उनका औसत 36 तो स्ट्राइक रेट 91 का रहा है। वनडे में ही वह एक शतक दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में वह अब तक 28 मैचों की 23 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 538 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 रहा है।