Sports

जालन्धर : इंडियन वुमन हॉकी टीम के चीफ कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि वुमैन टीम ने एशियन गेम्स में जिस तरह प्रदर्शन किया था उससे हमें उम्मीद बंध गई थी कि कॉमनवैल्थ गेम्स में हमें सफलता जरूर मिलेगी। लेकिन ऐन मौकों पर विरोधी टीमों ने बेहरतीन खेल दिखाकर हमारे हाथ से जीत छीन ली। हरेंद्र सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम ड्राइंग रूम में बैठे और टीम के ट्रेंनिंग प्रोग्राम पर फोक्स करें। हमने वल्र्ड कप और एशियन गेम्स से जो एक्सपीरेंयस कमाया है उसका अब फायदा उठाना का समय है।

हरेंद्र ने कहा कि हमारी पास अच्छी टीम है जो वल्र्ड की किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती हैं लेकिन ऐन मुकाबलों में बार-बार होती गलतियों को हमें सुधारने की जरूरत है। नई प्लेयर्स जोश से भरी हैं ऐसे में अनुभवी प्लेयर्स को उनका मागदर्शन करना चाहिए। टीम की कप्तान रानी रामपाल अभी तक बेहतर परफॉर्म कर रही हैं। रानी के अलावा लाकड़ा भी हॉकी टीम के लिए पूरी जान लगा रही हैं। इसी का फायदा भारतीय टीम को पहली बार टॉप-10 में पहुंचने से मिला।