Sports

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा और भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस के साथ करार किए हैं। आईओएस अब उनके विज्ञापनों, ब्रांड प्रोफाइल, पेटेंट, लाइसेंसिंग और डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों और सोशल मीडिया पर मौजूदगी का प्रबंधन करेगी। इससे पहले एम सी मेरीकोम, विजेंदर सिंह और साइना नेहवाल जैसे सितारे भी आईओएस के साथ करार कर चुके हैं ।

मनिका ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल स्वर्ण समेत चार पदक जीते । उसने इस करार के बारे में कहा ,‘‘ मैं आईओएस के साथ करार से बहुत खुश हूं। वे भारत के कई शीर्ष खिलाडिय़ों का प्रबंधन देख रहे हैं और मुझे यकीन है कि यह साझेदारी बहुत अच्छी रहेगी।’ वहीं विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पिछले दो दशक में पहली भारतीय मीराबाई ने कहा ,‘‘ मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं लेकिन मुझे पेशेवर खेल प्रबंधन समूह की तलाश थी। मुझे आईओएस के साथ जुडऩे की खुशी है और एक यादगार साझेदारी का यकीन भी है।’’