Sports

भुवनेश्वरः इंडियन सुपर लीग की विजेता चेन्नईयिन एफसी की नजरें सुपर कप में कल अपने अभियान की शुरूआत आईलीग की पूर्व चैम्पियन एजल एफसी पर जीत के साथ करने की होगी। आईएसएल के फाइनल में बेंगलुरु एफसी को हराकर उलटफेर करने वाली चेन्नईयिन का मनोबल कलिंगा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले काफी ऊंचा होगा। 

वह इस टूर्नामेंट को जीत कर घरेलू सत्र में दोहरी सफलता हासिल करना चाहेगी। इस मैच में चेन्नईयिन के कोच जॉन ग्रेगोरी आईएसएल के दौरान बेंच पर ज्यादा समय बिताने वाले खिलाडिय़ों को मौका देना चाहे्ंगे जबकि आईएसएल के व्यस्त सत्र खेलने वाले खिलाडिय़ों को विश्राम मिलने की संभावना है। दक्षिण भारत की इस टीम ने टूर्नामेंट के लिए सिर्फ चार विदेशी खिलाडिय़ों को पंजीकृत किया है जिसमें मेलसन एल्वेस, जैमी गैविलन, जूड नॉवरूर और राफेल ऑगस्टो शामिल है।      

आईलीग में शीर्ष चार में जगह बनाने में नाकाम रही एजल एफसी की टीम भी यहां दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। एजल एफसी ने एएफसी कप में भी खेला है और टीम उस अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी।