Sports


स्पोर्ट्स डेस्क: एटीके ने चेन्नइयिन एफसी को हराकर रिकार्ड तीसरा आईएसएल खिताब जीत लिया है। एटीके ने दर्शकों के बिना खेले गए इंडियन सुपर लीग फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नइयिन एफसी को 3 - 1 से हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया । जेवियर हर्नांडिज (10वां और 93वां) और एडु गार्सिया (48वां मिनट) ने एटीके के लिये गोल दागे जबकि चेन्नइयिन के लिये एकमात्र गोल 69वें मिनट में वाल्सकिस ने किया ।

PunjabKesari

कोविड 19 महामारी के कारण मैच दर्शकों के बिना खेला गया था । एटीके हर्नांडिज के गोल के दम पर पहले हाफ में 1-0 से आगे था । दूसरे हाफ में गार्सिया ने उसकी बढत दुगुनी कर दी । इस बीच चेन्नइयिन के लिये वाल्सकिस ने 69वें मिनट में पहला गोल दागा । हर्नाडिज ने स्टापेज टाइम में एटीके के लिये तीसरा गोल किया । एटीके ने खिताब की तिकड़ी के साथ ही एएफसी कप में जगह बना ली ।