Football

पुणे: मेजबान एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हराते हुए मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने मंगलवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में पहली जीत दर्ज की। चेन्नई की टीम को पांच मैचों में हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पुणे ने नौवें मिनट में ही आशिक कुरुनियन के गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली थी और उसे 53वें मिनट तक कायम भी रखा था लेकिन 54वें मिनट में मेल्सन आल्वेस ने चेन्नई का खाता खोला और फिर 18 मिनट के भीतर चार गोल हुए। 
PunjabKesari, sports news, Football news hindi, ISL2018, Chennai FC, Pune FC, Hero indian super league 2018
मेलसन के अलावा ग्रेगरी नेल्सन ने 56वें, इनिगो काल्डेरॉन ने 69वें और थोई सिंह ने 72वें मिनट में गोल किए। पुणे के लिए दूसरा गोल इंजरी टाइम में जोनाथन विला ने किया। अपने सातवें मैच से हासिल तीन अंकों के साथ चेन्नई की टीम लम्बे समय बाद 10 टीमों की तालिका में 10वें क्रम से नौवें क्रम पर पहुंची। दूसरी ओर, पुणे की टीम सीजन की चौथी हार के बाद तालिका में 10वें स्थान पर खिसक गई है।