Sports

मार्गो: इंडियन सुपर लीग के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान गोवा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। स्पेनिश स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास की हैट्रिक के दम पर एफसी गोवा ने बेंगलुरू एफसी के विजय अभियान पर रोक लगाकर इस मैच में 4-3 से जीत दर्ज की।

जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए मैच में गोवा की टीम ने शुरूआत से ही बढ़त बनाई और मध्यांतर तक टीम 3-1 से आगे थी। हालांकि हाफटाइम के बाद बेंगलुरू की टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। लेकिन  गोवा ने फिर से 63 वें मिन्ट में एक और गोल दागकर विजयी बढ़त ले ली।

 

कोरोमिनास की शानदार हैट्रिक
गोवा की तरफ से कोरोमिनास ने 16वें, 33वें और 63वें मिनट में और उनके अलावा मैनुएल लांज़ारोटे ने 40वें मिनट में गोल किया। दूसरे हाफ में बेंगलुरु एफसी ने दो गोल किए तथा इसी हाॅफ में कोरोमिनास के किए गए गोल ने मैच का रूख बदल दिया।

बेंगलुरू की पहली हार
बेंगलुरू एफसी की यह इस सीजन की पहली हार है और उसके अब तीन मैचों में छह अंक हैं। हालांकि अंक तालिका में वो अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है। दूसरी तरफ एफसी गोवा के अब तीन मैचों में छह अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह तीसरे स्थान पर है।