Sports

नई दिल्लीः इंडोनेशिया के जकार्ता में हो रहे 18वें एशियाई खेलों के चाैथे दिन ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका दिल जीत लिया। ईरान के वुशु खिलाड़ी इरफान अहेंगेरियन ने गोल्ड मेडल जीता। लेकिन इससे पहले उन्होंने खेल का सम्मान करते हुए ऐसा काम किया, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। 

इरफान का सेमीफाइनल मुकाबला 60 किलोग्राम वर्ग में भारतीय वुशु खिलाड़ी सूर्य भानु प्रताप सिंह के साथ था। भानु रिंग में बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनके घुटने में चोट आई, जिसके कारण उन्हें मैच खेलने में दिक्कत हो रही थी। पर परेशानी आने के बावजूद भी भानु अंत तक इरफान से लड़ते रहे, लेकिन अंत में हार गए। इरफान ने मैच समाप्त होने के बाद जीत का जश्न मनाने की जगह घायल भानु को गोद में उठाया आैर रिंग के बाहर ले आए। खेल के प्रति उनकी यह भावना सबका दिल जीत गई। 

वीडियो हो रहा है वायरल
इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इरफान की खूब प्रशंसा कर करने लगे। बता दें कि सेमीफाइनल में भानु 2-0 से हार गए आैर उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं इरफान ने फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।