Sports

सरान्स्क (रूस): रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में सोमवार को तीसरा मुकाबला पुर्तगाल और ईरान के बीच मुकाबला हु्आ। ईरान ने मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 1-1 की बराबरी से ड्रॉ पर रोक दिया। ईरान की ओर से मैच के इंजरी टाइम में करीम अंसारीफर्ड ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया।

PunjabKesari

इससे पहले पुर्तगाल की और रिकार्डो क्वेरेशमा ने मैच के 44वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। रिकार्डो को आंद्रे सिल्वा ने बॉल को पास किया और उन्हें गेंद को गोल पोस्ट करने के पास किया।

PunjabKesari

इस जीत ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल ने नॉकआउट में जगह बना ली है, वहीं हार के बाद ईरान का सफर यहीं खत्म हो गया है। पुर्तगाल को इस मैच में अपने स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन रोनाल्डो ने मैच में पुर्तगाल और अपने फैंस को निराश किया है।

PunjabKesari

ईरान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। अगर ईरान इस मैच को जीत जाता तो उसकी नॉकआउट में प्रवेश करने की उम्मीदें जीवंत रहती। ईरान तीन मैचों में चार अंक के साथ ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहा।

PunjabKesari  
जानिए मैच में क्या-कया हुआ-

PunjabKesari