Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इसकी सूचना चेन्नई सुपर किंग्स  अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। जडेजा ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि वह टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं क्योंकि इससे उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है। इसलिए वह तुरंत टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं और अपना पूरा ध्यान खेल पर देना चाहते हैं।

इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम को पहले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में चेन्नई की टीम 8 मैचों में 6 हार के साथ 9वें नंबर पर है। जडेजा की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान एक बार फिर धोनी के हाथों में चली गई है।

गौर हो कि आईपीएल की शुरूआत से पहले धोनी ने ऐलान करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। कप्तानी छोड़ने के बाद टीम ने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया। पर उनकी कप्तानी में टीम वह कमाल नहीं दिखा पाई जो धोनी की कप्तानी में किया करती थी। जडेजा की कप्तानी छोड़ने के बाद एक बार फिर टीम की कमान धोनी के हाथों में होगी।