Sports

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला 24 मई से 29 मई तक कोलकाता और अहमदाबाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को यह घोषणा की। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ‘ईडन गाडर्न' में क्रमश: 24 तथा 25 मई को होगा जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे दूसरा क्वालीफायर और आईपीएल का फाइनल मुकाबला क्रमश: 27 मई और 29 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की सूची 

24 मई : पहला क्वालीफायर : टीम 1 बनाम टीम 2 (कोलकाता) 
25 मई : एलिमिनेटर : टीम 3 बनाम टीम 4 (कोलकाता) 
27 मई: दूसरा क्वालीफायर : एलिमिनेटर के विजेता बनाम क्वालीफायर 1 के हारने वाले (अहमदाबाद)
29 मई: फाइनल : पहले क्वालीफायर के विजेता बनाम दूसरे क्वालीफायर के विजेता (अहमदाबाद)

उल्लेखनीय है कि महिला टी20 2022 का मुकाबला 23 मई से 28 मई के बीच पुणे में खेला जाएगा।

महिला टी20 शेड्यल इस प्रकार

23 मई: पहला मैच : रात 7:30 बजे
24 मई: दूसरा मैच: रात 7:30 बजे
26 मई: तीसरा मैच: रात 7:30 बजे
28 मई: फाइनल मैच: रात 7:30 बजे