Sports

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 के तहत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजी चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ न सिर्फ हैट्रिक लगाई साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वह आईपीएल में अपना पहला फाइफर ले चुकी है यह उनका बैस्ट प्रदर्शन है। वह 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे उन्होंने पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर का विकेट निकालने के बाद चौथी से छठी गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस के सिलसिलेवार विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। वह राजस्थान की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी है जबकि ओवरऑल आईपीएल में 22वें।

IPL 2022, Yuzi Chahal, Hat Trick, RR vs KKR, Rajasthan vs Kolkata, आईपीएल 2022, युजी चहल, हैट्रिक, आरआर बनाम केकेआर, राजस्थान बनाम कोलकाता, IPL news in hindi, sports news

युजी चहल का यूनीक सेलिब्रेशन

 

आईपीएल विकेटों की संख्या भी बढ़ी
177 ड्वेन ब्रावो
170 लासिथ मलिंगा
166 अमित मिश्रा
165 पीयूष चावला
156 युजी चहल

IPL 2022, Yuzi Chahal, Hat Trick, RR vs KKR, Rajasthan vs Kolkata, आईपीएल 2022, युजी चहल, हैट्रिक, आरआर बनाम केकेआर, राजस्थान बनाम कोलकाता, IPL news in hindi, sports news


पर्पल कैप रेस में भी आगे
17 युजी चहल
12 टी नटराजन
11 कुलदीप यादव
11 आवेश खान
11 वानिंदु हसरंगा

 

मुंबई का खाता अभी तक नहीं खुला
आईपीएल में हैट्रिक की बात की जाए तो राजस्थान ने सबसे ज्यादा पांच हैट्रिक लगाई है। राजस्थान की ओर से अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, श्रेयस गोपाल, युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लगाई है। पंजाब 4 हैट्रिक के साथ दूसरे तो बेंगलुरु तीन हैट्रिक के साथ तीसरे स्थान पर है। चेन्नई और डैक्कन ने 2-2 बार, केकेआर, हैदराबाद, गुजरात लायंस, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 1 हैट्रिक लगी है। मुंबई अकेली टीम है जिनका कोई भी गेंदबाज हैट्रिक नहीं लगा पाया है।