Sports

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की मेहनत रंग आती दिख रही है। पीठ में चोट के बाद हार्दिक ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी तो की ही है साथ ही गेंदबाजी कर सबको चौकाया है। सीजन का पांचवां मुकाबला खेल रहे हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ 87 रन की पारी खेलकर आईपीएल इतिहास में पहली बार ऑरेंज कैप पहनी थी। लेकिन उनकी यह कैप महज 20 मिनट के अंतराल पर जोस बटलर ने अपने नाम कर ली। गुजरात की जब बल्लेबाजी खत्म हुई थी तब हार्दिक के नाम पर 228 रन थे जबकि बटलर के नाम 218 रन। लेकिन राजस्थान की बल्लेबाजी जैसे ही शुरू हुई बटलर ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए हार्दिक को पीछे छोड़ दिया। 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
जोस बटलर : 5 मैच, 272 रन
हार्दिक पांड्या : 5 मैच, 228 रन
शिवम दुबे : 5 मैच, 207 रन
शुभमन गिल : 5 मैच, 200 रन
शिखर धवन : 5 मैच, 197 रन

बता दें कि बटलर के नाम पर सीजन में सबसे ज्यादा चौका लगाने का दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। हार्दिक पांड्या 26 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि बटलर 23 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर। अगर छक्कों की बात की जाए तो बटलर 18 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं। जबकि राजस्थान के ही हेटमायर 4 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अब तक सीजन में एक ही शतक लगा है जोकि बटलर ने ही लगाया है।