Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 48वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर पंजाब को 165 रन का लक्ष्य दिया है। पंजाब को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी। पर पिछले मैचों की तरह ही इस मैच में भी पंजाब के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए और टीम 6 रन से मैच हार गई। 

पंजाब किंग्स

  • आखिरी ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल ने शाहरुख खान को आउट कर टीम को छठी सफलता दिलाई। शाहरुख खान 16 रन बनाकर आउट।
  • तेजी से पंजाब के स्कोर बढ़ा रहे एडन मार्करम को जॉर्ज गार्टन ने कैच आउट करवाकर टीम को पांचवी सफलता दिलाई। मार्करम 14 रन बनाकर आउट हुए।
  • अगली ही गेंद पर चहल ने सरफराज खान को बोल्ड करके पंजाब की टीम को चौथा झटका दिया। सरफराज शून्य पर पवेलियन लौटे।
  • अर्धशतक बनाकर खेल रहे मयंक अग्रवाल को चहल ने अपना दूसरा शिकार बनाया और बेंगलुरु को तीसरी सफलता दिलाई। मंयक ने 42 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
  • खराब फॉर्म से गुजर रहे निकोल्स पूरन इस मैच में भी टीम की अधिक सहायता नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर आउट हो गए। चहल ने पूरन को आउट करके बेंगलुरु को दूसरी सफलता दिलाई।
  • तेजी से रन जोड़ रही सलामी जोड़ी को शहबाज अहमद ने केएल राहुल को आउट करके तोड़ा। राहुल ने 35 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली।
  • लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • शमी ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक और सफलता हासिल की और जॉर्ज गार्टन को शून्य पर आउट किया। 
  • शमी ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज खान को बोल्ड किया। उन्होंने 4 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 8 रन बनाए। 
  • ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन शमी की 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर सरफराज खान को कैच दे बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे। 
  • एबी डीविलियर्स सरफराज खान के हाथों रन आउट हुए और 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
  • हेनरिक्स ने पंजाब को तीसरी सफलता दिलाते हुए ओपनर देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। वह 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्ले का एज लगने के बाद विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। पडिक्कल ने 38 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। 
  • मोइसेस हेनरिक्स ने दूसरा विकेट 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने नाम किया और डेनियल क्रिश्चियन को शून्य पर पवेलियन भेजा। क्रिश्चियन सरफराज के हाथों कैच आउट हुए। 
  • आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की और पहली विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिकल के बीच 68 रन की साझेदारी हुई। हालांकि मोइसेस हेनरिक्स की 10वें ओवर की चौथी गेंद को कोहली समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।

 प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह