Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स भले ही आईपीएल-12 की पहली ऐसी टीम बने जो प्लेऑफ में पहुंची लेकिन इस दौरान पावरप्ले के दौरान रन न बना पाने की उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी सामने आ गई। चेन्नई ने शेन वाटसन को ओपनिंग का जिम्मा दिया है। अगर एक मैच में उनकी 92 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो उनका लगभग हर बार पावरप्ले में विकेट गया है। चेन्नई से जुड़े नए आंकड़ो के अनुसार वाटसन ने पावरप्ले के दौरान 161 गेंदें खेलकर भले ही 167 रन बनाए लेकिन इस दौरान वह 11 बार आऊट भी हुए। यानी वह हर 15वीं गेंद पर अपना विकेट गंवाते दिखे।

वाटसन के नाम दर्ज हैं 4 आईपीएल शतक
वाटसन उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिनके नाम पर आईपीएल इतिहास में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। करियर का 131वां मैच खेल रहे वाटसन के नाम पर 3438 रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140 से भी ऊपर रही है। वाटसन के नाम पर 331 चौके और 169 छक्के भी दर्ज हैं।