Sports

जालन्धर : फिरोज शाह कोटला के मैदान पर दिल्ली कैपिटल के प्रमुख बल्लेबाज रिषभ पंत शुरुआत में भले ही बड़े शॉट लगाने में कामयाब रहे लेकिन जब उनकी टीम को बड़े स्कोर की जरूरत थी वह चेन्नई के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का शिकार हो गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर छक्का मारकर चर्चा में आए पंत इस बार अपना जादू नहीं चला पाए। चेन्नई के गेंदबाज ब्रावो की गेंद पर उन्होंने एक बार फिर से वहीं शॉट लगाने की कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्य से गेंद शार्दुल ठाकुर ने रस्सियों के पास बेहतरीन डाइव लगाकर कैच कर ली। देखें वीडियो-


शार्दुल ने शानदार डाइव लगाकर पकड़ी कैच
IPL 2019 : Rishab pant fail to click helicopter shot again
पंत ने फिरोज शाह कोटला में बरकरार रखी 160+ की स्ट्राइक रेट

IPL 2019 : Rishab pant fail to click helicopter shot again
रिषभ पंत का बल्ला फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खूब चलता है। यहां खेले गए छह मुकाबलों में उनके नाम पर 385 रन दर्ज है। खास बात यह है कि यह रन उन्होंने महज 209 गेंदें खेलकर बनाकर हैं। यानीकि उनकी इस मैदान पर स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर ही है। 
पंत की दिल्ली में खेली गई 6 पारियां
64 (44), 38 (26), 61 (34), 128 (63) *, 69 (29), 25 (13)