Sports

जालन्धर : आईपीएल-12 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए ओपनिंग मुकाबले में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी डीआरएस को लेकर कुछ हिचकचाहट में नजर आए। लेकिन उनकी यह हिचकचाहट भी दर्शकों का दिल जीत ले गई। दरअसल आरसीबी की पारी का 11वां ओवर चल रहा था। स्कोर था 53 पर 6 विकेट। तभी इमरान ताहिर गेंदबाजी के लिए आए। उनकी पहली ही गेंद पर नवदीप सैनी ने रक्षात्मक शॉट खेला लेकिन बॉल उनके उनके बल्ले और पैड से टकराकर वॉटसन के पास चल गई। यहां ताहिर पगबाधा आऊट के लिए अड़े रहे। लेकिन कप्तान धोनी इसपर सहमत नहीं दिखे। ताहिर ने ज्यादा जोर दिया तो धोनी ने भी मुस्कराते हुए डीआरएस ले लिया। लेकिन इसके साथ ही वह मुस्कराते दिखे। मानो उनको पता था कि नवदीप पगबाधा आऊट नहीं है। रिप्ले दिखाया गया तो वही हुआ जो धोनी ने पहले ही देख लिया था। दरअसल गेंद नवदीप के पैड पर लगने से पहले बल्ले से टकराई थी। बल्ले का इज इतना छोटा था कि स्नीकोमीटर ही इसे पकड़ पाया। इस तरह नवदीप कैच आऊट हो गए लेकिन धोनी के डीआरएस न लेने के फैसले को सही साबित कर गए।

IPL 2019 : MS dhoni disagree on DRS win Heart of CSK fans

धोनी ने आखिरी सैकेंड में लिया रिव्यू

IPL 2019 : MS dhoni disagree on DRS win Heart of CSK fans
ताहिर ने किया शानदार प्रदर्शन : मैच के दौरान ताहिर भी धोनी के भरोसे पर पूरे खरे उतरे।  उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट लीं। ताहिर ने अपनी गेंदबाजी के दौरान शिवम दूबे, नवदीप सैणी और यजुवेंद्र चहल के विकट निकाले।