Sports

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। चेन्नई ने सुरेश रैना (58 रन) और रवींद्र जडेजा (31 रन) की बदौलत 19.4 ओवर में 162 रन बनाकर जीत अपने नाम की। इससे पहले टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने क्रिस लिन की 82 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 161 बनाए। 

PunjabKesari

कोलकाता की शुरुआत को तो शानदार रही लेकिन टीम ने पांच ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा लिया। सुनील नारायण 4.5 ओवर में मात्र दो रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा 10.2 ओवर में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15वें ओवर की पहली गेंद पर ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन भी कैच आउट होकर वापस लौट गए। लिन ने अपनी पारी के दौरान 51 गेंदों में 82 रन बनाए जो टीम की खिलाड़ियों में से हाईएस्ट स्कोर था। टीम के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी आज सिर्फ 10 रन ही बना पाए और कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। रसेल के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक 17.2 ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली। टीम को अंतिम ओवर में दो झटके लगातार लगे। पहले 19.5 ओवर में शुभमन गिल (20 गेंदों पर 15 रन) और फिर अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव बिना खाता खोले रन आउट हो गए। अंत में पीयूष चावला 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

PunjabKesari

चेन्नई की गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही और अकेले इमरान ताहिर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें से मुख्य विकेट लिन और रसेल का था। इसी के साथ ही 2 विकेट शार्दुल ठाकुर (18 रन) और एक विकेट मिशेल सेंटनर (30 रन) ने लिया। इसके अलावा दीपक चाहर ने 36 रन जबकि रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 49 रन दिए।

PunjabKesari

चेन्नई का पहला विकेट 3.1 ओवर में शेन वाॅट्सन का गिरा। वह 7 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। दूसरे नम्बर पर फाफ डू प्लेसिस 5.3 ओवर 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कैदार यादव 11.1 ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हुए और 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर वापस लौटे। छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आने से उम्मीद थी कि वह टीम को जीताकर ही वापस लौटेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और 15.4 ओवर में महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में सुरेश रैना (42 गेदों पर 58 रन) और रवींद्र जडेजा (17 गेंदों पर 31 रन) टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

PunjabKesari

कोलकाता के गेंदबाजों की बात करें तो सुनील नारायण ने 19 रन देकर 2 विकेट और पीयूष चावला ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी के साथ ही एक विकेट हैरी गुरनी ने लिया और इसके लिए 37 रन दिए। इनके अलावा और कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ। प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना विकेट लिए 30 रन और आंद्रे रसेल ने 16 रन दिए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेट कीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर और कप्तान), आंद्रे रसेल, शुबमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रशांत कृष्णा, हैरी गर्न