Sports

जालन्धर : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज युसूफ पठान ने बेहद अटपटे तरीके से अपनी विकेट गंवा दी। दरअसल हैदराबाद को डेविड वार्नर (85) और जॉनी बेयरस्टो(39) तूफानी शुरुआत तो दे ही चुके थे। ऐसे में युसूफ के पास बिना प्रैशर के बड़े शॉट लगाने का मौका था। लेकिन अपनी पारी की चौथी ही गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए। युसूफ का बोल्ड होने का तरीका ठीक वैसा ही था जैसी गेंदों पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना हेलीकॉप्टर शॉट मारते हैं। धोनी की नकल करने के चक्कर में युसूफ ने भी हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें पूरी तरह चूक गए। बॉल उनके स्टंम्प ले उड़ी। देखें वीडियो-

37 गेंदों में शतक लगा चुके हैं युसूफ

कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे युसूफ पठान के नाम पर एक समय आईपीएल की सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी रहा। 2010 में उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था। यह रिकॉर्ड तीन साल तक कायम रहा जब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में शतक लगा नहीं दिया।