Sports

जालन्धर : इंडियन प्रीमियर लीग के 32 मैच हो चुके हैं। बीते दिनों राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलैवन पंजाब के बीच मोहाली के स्टेडियम में हुए मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। अश्विन की गेंदबाजी के दम पर 12 रनों से जीत दर्ज करने वाली पंजाब टीम ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। सर्वाधिक नौ मैच खेल चुकी पंजाब टीम पांच जीत के साथ 10 का स्कोर बनाए हुए हैं। जबकि सीएसके 14 प्वाइंट के साथ नंबर वन बना हुआ है। देखें प्वाइंट टेबल-

ऑरेंज कैप की रेस में वार्नर अभी भी आगे

Sports
400 डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद
387 केएल राहुल, किंग्स इलैवन पंजाब
352 क्रिस गेल, किंग्स इलैवन पंजाब
352 आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स
311 जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स

चौका किंग रेस में बटलर आगे

Sports
38 जोस बटलर, राजथान रॉयल्स
30 जॉनी बेयरस्टो, सनराइजर्स हैदराबाद
34 डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद
30 केएल राहुल, किंग्स इलैवन पंजाब
30 क्रिस गेल, किंग्स इलैवन पंजाब

स्ट्राइक रेट में रसेल सबसे आगे

Andre Russell show his muscle power, hitting average 4.14 six in every match
213.69 आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स
191.75 हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस
177.88 कैरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस
164.81 सुनील नेरेन, कोलकाता नाइट राइडर्स
161.18 रिषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स