Sports

जालन्धर : आईपीएल-12 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच में रोमांच की दर्शक खासा उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ धीरे-धीरे आरसीबी के फैंस की उम्मीदें धराशाई हो गइ्र्रं। आरसीबी ने मैच के दौरान दो शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं लगा रहा था।
पहला : आईपीएल आरसीबी के लिए यह तीसरा चौका था जब वह 70 से ज्याद पारी में स्कोर नहीं बना पाए। देखें आंकड़े-
आईपीएल में आरसीबी के सबसे कम स्कोर

IPL 2019 : RCB make 2 shameful records in IPL opener match
49 विरुद्ध केकेआर, कोलकाता, 2017
70 विरुद्ध आरआर, अबू धाबी, 2014
70 विरुद्ध सीएसके, चेन्नई, 2019 *
82 विरुद्ध केकेआर, बेंगलुरु, 2008

दूसरा : आरसीबी के 10 बल्लेबाज नहीं पहुंच पाए दहाई के आंकड़े तक

IPL 2019 : RCB make 2 shameful records in IPL opener match
आईपीएल के इतिहास में ऐसे कम ही मौके आए हैं जब पूरी टीम के खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। बेंगलुरु की ओर से केवल पार्थिव पटेल ही ऐसे बल्लेबाज थे जो 29 रन बना पाए। 
आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा एकल स्कोर
11 आरसीबी वर्सेज केकेआर कोलकाता, 2017
10 आरसीबी वर्सेज  केकेआर, बेंगलुरु, 2008
10 आरसीबी वर्सेज आरपीएस, पुणे, 2017
10 आरसीबी वर्सेज सीएसके, चेन्नई, 2019 *
तो देखा आपने धुरंधरों की टीम आईपीएल में चार बार ऐसी शर्मनाक स्थिति का सामना कर पाई है जब उनके लगभग सभी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।