Sports

जालन्धर : ईडन गार्डन के मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए रिषभ पंत ने धुआंधार पारी तो खेली ही साथ ही साथ फील्डिंग के वक्त दो शानदार कैच लेकर भी सुर्खियां बटोरीं। पंत ने जो दो कैच पकड़ी वह देखने में बिल्कुल एक्शन रिप्ले की तरह लग रही थी। यानी दोनों बार बल्लेबाज पुल शॉर्ट मारने से चूके और दोनों बार पंत ने लैग साइड पर ऊंची छलांग लगाकर कैच पकड़े। 

IPL 2019 : Pant & Rabada combo - Part 2, which one was better
पहली कैच : रबाडा अपने दूसरे ओवर में कोलकाता के बल्लेबाज क्रिस लिन को गेंदबाजी कर रहे थे। रबाडा की एक ऊपर उठती गेंद को लिन ने पुल मारने की कोशिश की लेकिन बॉल लिन के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पंत की ओर चली गई। पंत ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा।

IPL 2019 : Pant & Rabada combo - Part 2, which one was better

दूसरी कैच : नौवें ओवर में एक फिर ऐसा मौका बना जब रबाडा की गेंद पर पंत ने हूबहू वैसी ही कैच पकड़ी। दरअसल रबाडा के सामने रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे। रबाडा ने फिर से वही, शॉर्ट बाल डाली। उथप्पा ने इस पर पुल मारने की कोशिश की। लेकिन चूक गए। बॉल बल्ले का किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समा गई। 

IPL 2019 : Pant & Rabada combo - Part 2, which one was better

देखें वीडियो-