Sports

जालन्धर : अश्विन द्वारा बल्लेबाजों को मांकडि़ंग नियमों के तहत आऊट करना अब बल्लेबाजों के लिए खौफ बनता जा रहा है। मोहाली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलैवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। दरअसल हैदराबाद की टीम जब पहली पारी में खेल रही थी तो उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर में मांकडि़ंग का डर दिखा। दरअसल बीते दिनों राजस्थान के खिलाफ मैच दौरान अश्विन द्वारा जोस बटलर को मांकडि़ंग (बॉल फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकर को क्रीज से बाहर देख रन आऊट करना) से आऊट करने पर खूब विवाद हुआ था। इसी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए वार्नर ने ऐसी हरकत की जोकि खूब चर्चा में आ गई।

दरअसल हैदराबाद टीम के 7वें ओवर में जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो डेविड वार्नर पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे। अश्विन रनअप पर थे तभी डेविड वार्नर अचानक अपनी क्रीज में वापस आते दिखे। ऐसा लगा जब वार्नर को डर था कि कही अश्विन उन्हें मांकडि़ंग नियम के तहत आऊट न कर दे। वार्नर की इस हरकत के बाद कांमेंटेटर के अलावा स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी खूब हंसे।
देखें वीडियो-