Sports

जालन्धर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मोईन अली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़़ा कठिन थी। लेकिन जैसे ही आप इसपर समय बिताते हो, रन अपने आप आने शुरू हो जाते हैं। मोईन ने अपनी धुआंधार पारी का राज खोलते हुए कहा कि मैच दौरान आप देख लेते हो कि कौन सा गेंदबाज किस लय में है। आपको सिर्फ पहचानने की जरूरत होती है कि किस गेंदबाज की खबर लेनी है। मैंने भी टारगेट करते हुए गेंदबाजी की पिटाई की।

मोईन ने कहा- वानखेड़े की पिच पर 170 का टोटल सही माना जाता है। एबी गलत वक्त पर रन आऊट हो गए नहीं तो वास्तव में स्कोर कुछ और हो सकता था। फिर भी बल्ले के साथ हमने अच्छा काम किया। जब आपके पास साइड में विराट और एबी होते हैं, तो आप उन पर बहुत कुछ निर्भर करते हैं। लेकिन मेरे समेत बाकी खिलाडिय़ों को भी आगे आकर जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।